IPL 2020: Delhi Capitals release video of Shimron Hetmyer dancing after auction | वनइंडिया हिंदी

2019-12-20 64

IPL 2020: Delhi Capitals release video of Shimron Hetmyer dancing after auction. West Indies batsman Shimron Hetmyer was Delhi Capitals most expensive buy in the Indian Premier League 2020 auction Thursday with the team buying him for Rs 7.5 crore. A day later, the team shared a video of him dancing. The 22-year-old was available for a base price of Rs 50 lakh, but benefited from a bidding war between Delhi Capitals, Kolkata Knight Riders and Rajasthan Royals. In a tweet the team shared a video of the explosive batsman dancing and singing in his room.

आईपीएल सीजन-13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में हुई..इस दौरान जहां कुछ नए चेहरे सामने आते दिखे तो वहीं विदेशी बल्लेबाजों का भी बोलबाला रहा..विंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने मोटी रकम चुकाते हुए अपने साथ जोड़ लिया..दिल्ली कैपिटल्स ने 7.5 करोड़ रूपए में हेटमायर को खरीदा..बता दे हेटमायर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुशी-खुशी से नाचते दिखाई दिए..क्या आप हमारे फैंस के लिए एक मैसेज भेज सकते हैं..फ्रेंचाइजी की इस अपील के बाद शिमरोन ने एक मिनट के बाद ही अपना मैसेज फ्रेंचाइजी को भेज दिया..उन्होंने डांस करते हुए अपनी खुशी जाहिर की जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया..वीडियो में हेटमायर पंजाबी गाने पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

#IPL2020 #ShimronHetmyer #ViralVideo #DelhiCapitals